दिल्ली। उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है. यात्रा बागपत पहुंच गई है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में RLD प्रमुख जयंत चौधरी के शामिल होने के भी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इन सभी कयासों पर जयंत चौधरी ने विराम लगा दिया है. अब वे इस यात्रा में शामिल नहीं होंगे. इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट करके दी है.

इसे भी पढ़ें- बिकरू कांड मामला: खुशी दुबे को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, पुलिस थाने में लगानी होगी हाजिरी

दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कल यानि गुरुवार को शामली पहुंचने वाली थी. जहां RLD पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए तैयारी की. साथ ही यह भी बताया जा रहा था कि इस दौरान RLD प्रमुख जयंत चौधरी राहुल गांधी के साथ कदमताल करेंगे. लेकिन अब खबर आ रही है कि वे इस यात्रा में शामिल नहीं होंगे.

इसे भी पढ़ें- सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, मामलों को राज्य के बाहर ट्रांसफर करने से इनकार

बता दें कि RLD प्रमुख जयंत चौधरी के ऑफिस से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि भारत जोड़ो यात्रा में जयंत चौधरी शामिल नहीं होंगे. साथ ही भारत जोड़ो यात्रा को जयंत चौधरी ने शुभकामनाएं दी. ट्वीट में कहा गया कि नैतिक तौर पर अभियान को समर्थन है. अभियान के सकारात्मक सोच और प्रयास का समर्थन किया है. लेकिन स्पष्ट है कि वे यात्रा में शामिल नहीं होंगे.

इसे भी पढ़ें- राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी का राहुल गांधी को मिला आशीर्वाद, भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए कही ये बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus