कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर चंबल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में चूहा घूमते हुए दिखाई दिया था। इसे लेकर हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ सुधीर सक्सेना ने पेस्ट कंट्रोल ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। वहीं कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में दोबारा पेस्ट कंट्रोल करने के निर्देश दिए है।

दरअसल, जयारोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू में चूहे घूमते देखे गए। इस हॉस्पिटल में चूहे मरीजों के बेड के आसपास घूम रहे थे। यह स्थिति तब है, जब हर महीने रोडेंट ट्रीटमेंट और पेस्ट कंट्रोल कराया जाता है। इसके बाद भी अस्पताल में चूहे खुलेआम घूम रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दिल के अस्पताल में चूहों का बिल! अंचल के सबसे बड़े हॉस्पिटल के ICU में दिखा Rat, कांग्रेस ने की ‘चूहा मुक्त अस्पताल’ की मांग

वहीं ग्वालियर से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने इसे बड़ी लापरवाही बताई थी। उन्होंने कहा था कि अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके अटेंडर को चूहों के कारण परेशान होना पड़ रहा है। सरकार और अस्पताल प्रबंधन को इस और ध्यान देना चाहिए। ताकि चूहा मुक्त अस्पताल बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें: पैसों की लालच में बेजुबानों का सौदा! पिंजरे में ठूंस-ठूंस कर रखा, यात्री बस से अहमदाबाद ले जा रहे थे, 135 तोते जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

https://twitter.com/lalluram_news/status/1975159329285083451

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H