स्पोर्ट्स डेस्क. चोटिल मोहम्मद शमी की जगह जयदेव उनादकट को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. उनादकट अभी राजकोट में हैं और अगले कुछ दिनों में वह टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे. शमी फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में कंधे की चोट के लिए रिहैब से गुजर रहे हैं. उन्हें बांग्लादेश दौरे से पहले अभ्यास सत्र के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी थी.
12 वर्ष बाद होगी टीम इंडिया की वापसी
31 वर्षीय उनादकट को टेस्ट टीम में दूसरी बार शामिल किया गया है. उन्होंने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मैच लगभग 12 वर्ष पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. 2010-11 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया था. उस टेस्ट में उन्होंने 101 रन दिए थे और उनादकट को एक भी विकेट नहीं मिला था. उस टेस्ट मैच भारत को पारी और 25 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
जयदेव उनादकट के गेंदबाजी आंकड़े
उनादकट ने हाल ही में अपनी कप्तानी में सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब दिलाया है. उनके नाम 96 प्रथम श्रेणी मैचों में 23.04 की औसत से 353 विकेट है. उनादकट ने 20 बार पारी में 5 विकेट झटके हैं, वहीं उन्होंने 5 बार मैच में 10 विकेट भी लिए हैं. एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 103 रन देकर 13 विकेट है. उनके नाम 168 लिस्ट-ए और 210 टी20 विकेट भी हैं. भारत के लिए उन्होंने साथ वनडे में 8 और 10 टी20 में 14 विकेट लिए हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है. दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से शुरू होगा. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को देखते हुए यह सीरीज भारत के लिए अहम है. भारत को फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक