मध्यप्रदेश में पिछले 3 दिनों से मुसलाधार बारिश हो रही है। कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। लोग गांवों में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। विदिशा जिले के दास खजूरी में बाढ़ में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट किया गया। नीमच जिले में JCB से प्रसूता को पुल पार कराया गया। पूरे प्रदेश में अब तक 2100 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। स्थिति सामान्य होने के बाद सर्वे कराया जाएगा। सर्वे के आधार पर राहत राशि मिलेगी।

JCB से प्रसूता को कराया पुल पार

नीमच जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। जिले में कई स्थानों पर पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। पानी से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो नीमच जिले के मनासा तहसील से सामने आया है। यहां बारिश के चलते नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था। ऐसी स्थिति में गांव बेसदा की रहने वाली गीता बाई पति बाबूलाल गुर्जर उम्र 30 वर्ष को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजन एम्बुलेंस से महिला को मनासा अस्पताल ले जाने के लिए निकले। मगर रास्ते में पुल से ऊपर पानी बहने की वजह से एंबुलेंस नदी के दूसरे पार नहीं जा सकी। ऐसे में परिजनों ने स्थानीय विधायक माधव मारू से मदद मांगी। जिस पर विधायक माधव मारू, मनासा नगर पंचायत अध्यक्ष अजय तिवारी मौके पर एम्बुलेन्स और जेसीबी लेकर पहुंचे और प्रसूता महिला को जेसीबी में बैठाकर सुरक्षित नदी पार कराई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हेलीकॉप्टर से किया जा रहा रेस्क्यू

विदिशा जिले में 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर की सहायता से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया। कलेक्टर उमाशंकर शंकर भार्गव ने बताया कि इंडियन एयरफोर्स के दो चॉपर से मोदन खेड़ी, मुड़िया खेड़ा और नलखेड़ा जागीर में फेंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

मोरटक्का पुल से आवागमन बंद

खंडवा के इंदिरा सागर और ओम्कारेश्वर बांध के गेट खोलने के बाद नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है। इस कारण प्रशासन ने इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मोरटक्का पुल से आवागमन बंद कर दिया है। पुल बंद कराने के बाद खंडवा से इंदौर का सीधा संपर्क भी बंद हो गया है।

MP में आर्थिक तंगी की वजह से खत्म हुआ एक परिवार ! लोन की किस्त नहीं चुका पा रहा था युवक, पत्नी और 2 मासूम बच्चों को जहर पिलाकर कर ली आत्महत्या

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus