रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के द्वारा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अस्तित्व को संकट में होना के बयान की कड़ी प्रतिक्रिया प्रदेश प्रवक्ता भगवानु नायक ने कहा कि जो जैसा होता है वह दूसरों के बारे में वैसा ही सोचता है. आज किस पार्टी का अस्तित्व संकट में है वह पूरा देश जानता है ? किस पार्टी की किरकिरी आज देश भर में हो रही है ? किस पार्टी के सैकड़ों राष्ट्रीय नेता अपने हाई कमान में खड़े होकर पार्टी छोड़ने को तैयार है ? यह कहने की जरूरत नहीं है.

भगवानु नायक ने कहा जिनके घर खुद शीशे के होते हैं उन्हें दूसरे के घर में पत्थर नहीं फेंकना चाहिए. उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर होकर मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने जोगी कांग्रेस के अस्तित्व को संकट होना बताया है. यह अहंकार उन्हें ले डूबेगा, क्योंकि सत्ता से सद्भावना और मानवता जीतेगी.