रायपुर-जोगी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरी सूची को अंतिम रूप दे दिया है. तीसरी सूची में पार्टी ने जिन दस विधानसभा में अपना उम्मीदवार बनाया है, उनके नाम लल्लूराम डाॅट काम के पास मौजूद हैं. जेसीसी कोरग्रुप ने इन नामों पर मुहर लगा दिया है.

जोगी कांग्रेस की तीसरी सूची में ज्यादातर उन नामों को शामिल किया गया है, जो पूर्व में कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. जबकि दो नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जो पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं भाजपा छोड़कर जनता कांग्रेस में शामिल होने वाले हरकिशन कुर्रे को जोगी ने मंत्री दयालदास बघेल के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है.

ये है जेसीसी(जे) की तीसरी सूची-

अजीत जोगी- राजनाँदगाँव
देवव्रत सिंह- खैरागढ़
विधान मिश्रा- धरसींवा
हरकिशन कुर्रे- नवागढ़
योगेश तिवारी- बेमेतरा
अनिल टाह- बेलतरा
बृजेश साहू-  बिलासपुर
गोविंद सिंह राजपूत- कटघोरा
हृदय राम राठिया- लैलूँगा
गोविंद सिंह राजपूत- कटघोरा
प्रमोद शर्मा, बलौदाबाजार

इससे पहले जोगी कांग्रेस की ओर से दो सूची जारी हो चुकी है. पहली सूची में 11 और दूसरी सूची में 8 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे. वहीं इसके बाद अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ राजनाँदगाँव से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. वहीं देवव्रत सिंह के पार्टी में शामिल होने के बाद उन्हें खैरागढ़ से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था. पार्टी ने अब इन दोनों नामों को भी कोरग्रुप की मुहर के बाद अधिकृत तौर पर जारी किया है.