रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी को रुटिन फाओअप के लिए रायपुर के निजी नर्सिंग होम में सोमवार को दाखिल किया गया. अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर उनकी सभी जांच रिपोर्ट सामान्य होने की बात कहते हुए चिन्ता की कोई बात नहीं कही है.
इसके पहले अजीत जोगी के अस्पताल दाखिल होने से हलचल मची हुई थी. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे. इस पर अमित जोगी ने ट्वीट के जरिए बताया कि हिमाचल प्रदेश के शहर धर्मशाला के प्रवास से लौटने के बाद रुटीन फालोअप चेक के लिए अजीत जोगी दो दिन के लिए श्री नारायणा अस्पताल में दो दिन के लिए दाखिल हुए है. अस्पताल में डॉ. पंकज उमर की निगरानी में दो दिनों के लिए भर्ती हुए हैं. उनकी सभी जांच रिपोर्ट सामान्य है. चिंता की कोई बात नहीं.
@jantacongressj सुप्रीमो मान. श्री @ajitjogi_cg जी धर्मशाला प्रवास से लौटने के बाद रूटीन फ़ॉलो अप चेकअप के लिए #श्री_नरायणा_अस्पताल में दो दिन के लिए डॉक्टर पंकज उमर की देखरेख में आज दोपहर भर्ती हुए है।अभी तक की उनकी सभी जाँच रिपोर्ट सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 6, 2019