हेमंत शर्मा, रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता अध्यक्ष अमित जोगी की अगुवाई में बीरगांव नगर निगम का घेराव करने निकले. सरकार की वादाखिलाफी सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर निकले जेसीसी कार्यकर्ताओं की रोकने के लिए पुलिस ने निगम कार्यालय के पहले बैरिकेडिंग कर रखी थी, रोके जाने पर कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस के बीच झूमा-झटकी हो गई.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सरकार की वादाखिलाफी सहित 11 सूत्रीय मांग को लेकर घेराव कर रही है. घेराव से पहले बुधवारी बाजार में सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी सहित पार्टी के कई नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष भीखम देवांगन और भाजपा नेता डॉ शकील ने जोगी कांग्रेस में प्रवेश किया. अमित जोगी ने पार्टी का गमछा पहनाकर दोनों को औपचारिक तौर पर जोगी कांग्रेस में प्रवेश कराया.
अमित जोगी ने सभा में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से दो साल पहले मैं यहां अपने पिता के साथ आया था. आज उनके जाने के बाद पहली बार आपके बीच आया हूं. लोग कहते है कि अमित जोगी अनाथ हो गया है, मैं आपसे पूछ रहा हूं कि क्या मैं अनाथ हो गया हूं. जिसके सिर पर गरीब का हाथ है, वो कभी अनाथ नहीं हो सकता. जो सपना अजीत जोगी ने देखा था, उस सपने को साकार करने की जिम्मेदारी मेरी है.
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार वादाखिलाफी कर रही है. लोगों को पट्टा देने की बात सरकार ने कही थी, लेकिन किसी का पट्टा नहीं बना. हमारा महापौर यहां आप बनाइये. हम आपको पट्टा दिलाएंगे. इस सरकार ने हर वर्ग को ठगा है. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा युवाओं से किया गया था. भूपेश बघेल जब से मुख्यमंत्री बने है, उनकी बॉडी आधी हो गई है.