रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के अध्यक्ष अमित जोगी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को पहली प्रज्ञा कहते हुए अपने अमरीकी नागरिकता छोड़ने पर विवश होने की बात कह दी. अमित जोगी के इस बयान के बाद सियासी बवाल मचना लाजिमी है. क्योंकि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जहां पागल कहा है तो वहीं अमेरिकी नागरिकता छोड़ने पर एक तरह अफसोस भी जता है.

दरअसल अमित जोगी यह बातें साध्वी प्रज्ञा के उस बयान टिप्पणी करते हुए कहा जिसमें साध्वी ने नाथूराम गोडसे को देश भक्त कहा था. इसे लेकर अमित जोगी ने भाजपा और आरएसएस को ट्वीट करते हुए साध्वी प्रज्ञा को पगली प्रज्ञा लिखा है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है-

देश के बाकि लोगों को छोड़िए, मुझे नहीं लगता कि & वाले भी को को महिमामंडित करने के लिए कभी माफ़ कर पाएँगे।अगर भोपाल से वो भूलवश जीत जाती है, जिसकी सम्भावना कम ही है, तो भारतवासियों के लिए इससे ज़्यादा शर्म की कोई दूसरी बात नहीं हो सकती और पिछले 16 साल में पहली बार मुझे अपनी अमरीकी नागरिकता छोड़ने के बारे में सोचने पर विवश होना पड़ेगा।

https://twitter.com/amitjogi/status/1129346743152271361