रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वी और 12वीं बोर्ड में टॉप आए मुंगेली जिला के प्रज्ञा कश्यप और टिकेश वैष्णव से मुलाकात कर प्रोत्साहन राशि भेंट की.

जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह और अपनी मां कोटा विधाय़क रेणु जोगी के साथ अमित जोगी शनिवार को मुंगेली में अपने ससुराल जरहागांव पहुंचे, जहां रहने 10वीं बोर्ड की टॉपर प्रज्ञा कश्यप और उसके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की. इसी तरह 12वीं बोर्ड में टॉप करने वाले टिकेश वैष्णव के घर पहुंचे और मुलाकात कर सफल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप 50000 रुपए भेंट किए.

अमित जोगी ने सोशल मीडिया में मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया कि तमाम चुनौतियों के बावजूद मुंगेली के बेटे और बेटियों का टॉप में आए. उनके संघर्षभरी सफलता में मुझे पापा की झलक दिखती है.