गौरेला/पेंड्रा/मरवाही। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात और बंद कमरे में तकरीबन एक घंटे तक चर्चा हुई. इस मुलाकात को लेकर धर्मजीत सिंह ने कहा कि अभी हमारा एकमात्र लक्ष्य स्वर्गीय अजीत जोगी को अपमानित करने वालों के खिलाफ जोगी परिवार को न्याय दिलाना है, और इसके लिए मुझे जिस से मिलना पड़ेगा, उस से मैं मिलूंगा. हमारे दल अलग है लेकिन इस मुद्दे को लेके हमारे दिल अलग नहीं है.

जेसीसीजे नेता धर्मजीत सिंह ने कहा कि कोई कुछ बोले, उसकी मैं परवाह नहीं करता हूँ. जेसीसीजे न किसी की A टीम है और न B टीम है. हम तो केवल C मतलब छत्तीसगढ़ वासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली टीम है. आज इस लड़ाई का सीधा मतलब है उस सरकार के ख़िलाफ़ वोट करना, जिसने 1500 पेन्शन की जगह गरीबों को टेंशन, 2500 बेरोज़गारी भत्ता की जगह नौजवानों को केवल धक्का दिया, शराबबंदी की जगह पूरे प्रदेश को शराबमंडी बना दिया, बोनस की जगह केवल बोगस बातें करी, बिजली बिल हाफ की जगह बिजली साफ कर दी और भ्रष्टाचार, लोकतंत्र की हत्या और गुंडा राज में रोज नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है.