रायपुर- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ईवीएम, पीएम नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए. इन आरोपों पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पलटवार कर करारा हमला बोला है. अमित जोगी ने कहा कि ईवीएम दोषारोपण खेल के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. इससे कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण, कृपया आप स्वयं के नेतृत्व & आपके द्वारा उन 3 राज्यों में अभिषिक्त मुख्यमंत्रियों के नेतृत्व पर पुनर्विचार करें, जहां मात्र 4 महीने पहले आपने सरकारें बनाई थी. वरना अलविदा लोकतंत्र सुस्वागतम मोदीतंत्र.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर ट्वीट कर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड, ईवीएम से लेकर चुनाव कार्यक्रम में हेरफेर, नमो टीवी, ‘मोदी की सेना’ बयान के बाद अब यह केदारनाथ में ड्रामा. चुनाव आयोग का मिस्टर मोदी और उनके गिरोह के सामने आत्मसमर्पण सब भारतियों ने देखा है. राहुल गांधी ने आगे लिखा कि चुनाव आयोग का काम सिर्फ डरना और आदर करना है और कुछ नहीं.