
नितिन नामदेव, रायपुर. जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर हीरा और सोने की खदानों को निजी हाथों में सौंपने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार को 3 महीने भी नहीं बचे हैं और आनन फानन में टेंडर निकाला गया. 6 जुलाई को टेंडर निकाला गया है. कंपोजिट लाइसेंस का एक टेंडर जारी किया गया, जिसमें 3000 हेक्टेयर जमीन में माइनिंग शामिल है.
अमित जोगी ने कहा, गरियाबंद से मैनपुर में पांच माइनिंग ब्लॉक है, जिसमें हीरे और सोने की खदाने है. अमित जोगी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, तीन दिन के अंदर टेंडर निरस्त किया जाए नहीं तो जमीनी स्तर पर बड़ा आंदोलन करेंगे.

विधायक प्रमोद शर्मा के इस्तीफा को लेकर जोगी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने कहा, मुझे अब तक उनका स्टीफा नहीं मिला है. मुझे इस बात का दुख है. विधानसभा में आखरी समय तक बात करते रहे हैं. जोगी जी ने विश्वास करके उन्हें टिकट दिया था, उनके इस्तीफे से दुख हुआ है. उनसे मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक