रायपुर. नगरी निकाय चुनाव परिणाम पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि परिणामों से स्पष्ट है की पूरे प्रदेश में जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. रायपुर, बिलासपुर, कोरबा आदि किसी भी निकाय में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है. अप्रत्यक्ष चुनाव के कारण निर्दलीयों की खरीद फरोख्त करके भले ही कांग्रेस इन निकायों में अपना महापौर बना ले लेकिन यह स्पष्ट है कि जनता ने एक साल के कांग्रेस सरकार के कामकाज को खारिज कर दिया है.

यदि महापौर के प्रत्यक्ष चुनाव होते तो अधिकतर निकायों में कांग्रेस पार्टी महापौर चुनाव हार गई होती. शायद इस बात का कांग्रेस पार्टी को पहले से अहसास था इसलिए उसने पिछले दरवाजे से निर्दलीयों के सहारे महापौर बनाने की चाल चली.

अमित जोगी ने कहा कि कुछ मंत्रियों को छोड़कर अधिकतर मंत्रियों के प्रभाव क्षेत्र में पार्टी की हार हुई है जो सोचने वाली बात है. कांग्रेस आलाकमान को छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल की तुरंत समीक्षा करनी चाहिए.

नगरी निकाय चुनावों में जनता द्वारा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पर किये गए विश्वास के लिए अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ प्रथम की विचारधारा में और छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करने में सदैव तत्पर रहेगी.