आलोक मिश्रा/लक्ष्मीकांत, रायपुर. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने विधानसभा प्रत्याशियों की 6वीं लिस्ट जारी किया है. जिसमें दो विधानसभा के प्रत्याशियों की नामों की घोषणा की है. जिन विधानसभा प्रत्याशियों का नाम जारी हुआ है उनमें कसडोल से परमेश्वर यदु और डौंडी लोहरा से राजेश चुरेन्द्र प्रत्याशी बनाए गए है. अब तक पार्टी की ओर से कुल 43 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जा चुकी है.

बता दें कि जनता कांग्रेस से परमेश्वर यदु को विधानसभा टिकट देने की चर्चा पर कसडोल क्षेत्र के लोग इसका विरोध कर रहे थे. इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. इस संबंध में महामंत्री अब्दुल हमीद हयात ने बताया कि यह एक राजनीति है इसमें यह सब जायज है ये होता ही रहता है. उन्होंने कहा कि इनका कोई विरोध नहीं हो रहा है, क्षेत्र में सर्वे किया गया जिसके आधार पर ही जिताऊ प्रत्याशी को ही टिकट दिया जा रहा है.

उन्होंने ये भी बताया कि यादव समाज को प्रतिनिधित्व देने का फैसला कोर कमेटी ने बैठक में लिया है. जिसके बाद उन्हें विधानसभा प्रत्याशी के रूप में घोषणा किया गया है. आने वाले 15 दिनों के बाद 8 से 10 विधानसभा प्रत्याशियों के नामों की औऱ सूची जारी की जाएगी.

कौन हैं परमेश्वर यदु

परमेश्वर यदु बलौदाबाजार के रहने वाले है. यदु पहले जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके है औऱ कांग्रेस में थे. उसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. बलौदाबाजार में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के दौरान हार का सामना करना पड़ा था. यदु को विपक्षी सदस्य प्रमोद शर्मा ने 16 हजार वोटों से हराया था. अब जेसीसीजे ने परमेश्वर यदु को कसडोल से विधानसभा उम्मीदवार बनाया है.

कौन हैं राजेश चुरेन्द्र

राजेश चुरेन्द्र डौंडी ब्लॉक के गुजरा गांव के रहने वाले है. चुरेंद्र पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष है. कांग्रेस विधायक से नाराज होकर इन्होंने पार्टी छोड़ा था. लल्लूराम डॉट कॉम से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि जोगी जी का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और पार्टी से डौंडी लोहरा विधानसभा से टिकट दिया है. अब उनके भरोसे पर खरा उतरकर उन्हें डौंडी सीट जीतकर उनके झोली में डालूंगा.