रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति का मामला तूल पकड़ते जा रही है. आदिवासी विकास परिषद के सदस्यों ने गुरुवार को इस मामले में राज्यपाल अनुसुईया उइके से शिकायत करने राजभवन पहुँचे. इस दौरान कांग्रेस नेता संतकुमार नेताम भी मौजूद थे.

संतकुमार नेताम वही शख्स है, जिसने ऋचा जोगी की जाति को लेकर मुंगेली कलेक्टर के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर जाँच चल रही है. रआदिवासी विकास परिषद के सदस्यों के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे संतकुमार ने कहा कि ऋचा जोगी आदिवासी नहीं है. उन्होंने फर्जी तरीके जाति प्रमाण पत्र हासिल किया है. इस मामले में कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि इसी मामले को लेकर हमने राज्यपाल अनुसुईया उइके से भी शिकायत की है. राज्यपाल से मांग की है कि ऋचा जोगी के साथ अमित जोगी की जाति को निरस्त किया जाए. बता दें कि बुधवार को ही इस मामले में कांग्रेस के आदिवासी विधायकों ने राज्यपाल से ऋचा जोगी के खिलाफ शिकायत की थी.