रायपुर. जेसीआई इंडिया जोन IX की एक बड़ी चैप्टर है जो विगत बहुत वर्षों से सामाजिक कार्य करते आ रही है. महाराजा प्लाजा, फल मार्केट के पास, लालपुर, रायपुर के ऑफिस का उद्घाटन जोन के उपाध्यक्ष जेसी पलाश जैन ने किया. इस अवसर पर चैप्टर के इंचार्ज जेसी योगेंद्र नारंग और आईपीपी जेसी रवि किशोर अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे.

चैप्टर की अध्यक्ष जेसी जसवीर सरकार जी ने बताया कि अभिनंदन ऑफिस चैप्टर का मुख्यालय होने के साथ साथ शहर में अन्य संस्था जिन्हे 30 से 40 लोगो की ट्रेनिंग करवानी होगी उसे न्यूनतम शुल्क में उपलब्ध करवाएंगे. चैप्टर के सचिव धितेंद पाठक ने जानकारी दी कि यह ट्रेनिंग आधुनिकता से पूर्ण है और यहां पर वाशरूम, पार्किंग जैसे अन्य सुविधा भी उपलब्ध है.

इस उद्घाटन में चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष जेसी अंकित अग्रवाल के साथ सभी गवर्निंग बॉडी के सदस्य मौजूद रहे. सब ने केक काट कर, जेसीआई क्रीड पठन कर चैप्टर और जेसीआई इंडिया संस्था को नया मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्रण लिया. वीपी प्रोग्राम जेसी रूपाली अग्रवाल ने सभी अतिथियों, सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सालभर के कार्यक्रम को बताया.