JD Cables IPO: जेडी केबल्स आईपीओ (JD Cables IPO) 18 सितंबर को लॉन्च हुआ था और अब 22 सितंबर को इसका आखिरी दिन है. शुरुआती दो दिनों से ही इस इश्यू को मजबूत रिस्पॉन्स मिला, लेकिन अभी तक सब्सक्रिप्शन का आंकड़ा बंपर लेवल तक नहीं पहुंचा. मार्केट जानकार मानते हैं कि अंतिम दिन निवेशकों का उत्साह चरम पर हो सकता है.
Also Read This: 9 सवालों में पढ़िए कैसे लौटे ‘सस्ते दिन’? 375 से ज्यादा चीजें सस्ती, सिगरेट फूंकना और रिवॉल्वर रखना महंगा, जानिए सबसे सस्ती कौन-सी चीजें हुई

सब्सक्रिप्शन का हाल (JD Cables IPO)
कुल सब्सक्रिप्शन अब तक 8.78 गुना तक पहुंच चुका है. रिटेल इन्वेस्टर्स का रिस्पॉन्स सबसे ज्यादा रहा, यह हिस्सा 10 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन-इंस्टीट्यूशनल (NII) कैटेगरी 8 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी 7.20 गुना सब्सक्राइब हुई. ये आंकड़े बताते हैं कि निवेशकों का भरोसा कंपनी पर लगातार मजबूत हो रहा है.
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
अनलिस्टेड मार्केट में JD Cables IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹42 पर कायम है. यह इश्यू प्राइस से करीब 27.6% अधिक है और अब तक का सबसे ऊंचा स्तर भी यही है. यानी निवेशक लिस्टिंग पर दमदार रिटर्न की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
Also Read This: बाजार पर मंडरा रहा दबाव: IT शेयर धड़ाम, सरकारी बैंकों में चमक, जानिए आज निवेशकों का मूड कैसा रहा?
इश्यू का आकार और प्राइस बैंड (JD Cables IPO)
बुक बिल्ड इश्यू का कुल साइज ₹95.99 करोड़ है. इसमें 56 लाख नए शेयर जारी होंगे, जिनसे ₹84.41 करोड़ जुटेंगे. वहीं 8 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिकेंगे, जिनसे ₹11.58 करोड़ जुटेंगे. प्राइस बैंड ₹144-152 तय किया गया है. एक लॉट में 800 शेयर होंगे और रिटेल निवेशक के लिए न्यूनतम निवेश ₹2,43,200 बनता है.
जुटाई गई राशि का इस्तेमाल
कंपनी इस आईपीओ से मिलने वाली राशि को कई महत्वपूर्ण कामों में लगाएगी.
- करीब ₹45 करोड़ वर्किंग कैपिटल में जाएंगे.
- लगभग ₹26 करोड़ कर्ज चुकाने और प्री-पेमेंट में लगाए जाएंगे.
- शेष राशि कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगी.
कंपनी का बिजनेस मॉडल (JD Cables IPO)
JD Cables Limited की स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी. कंपनी बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए उच्च गुणवत्ता वाली केबल्स और कंडक्टर बनाती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में पावर केबल्स, कंट्रोल केबल्स, एरियल बंच केबल्स और सिंगल-कोर सर्विस वायर शामिल हैं. कंडक्टर सेगमेंट में AAC, AAAC और ACSR इसके प्रमुख उत्पाद हैं. कंपनी के उत्पादन यूनिट्स हुगली और हावड़ा में स्थित हैं.
Also Read This: GST Reform 2025: दूध, पनीर, तेल-साबुन से लेकर टीवी-फ्रिज तक होंगे सस्ते, नवरात्र के पहले दिन से मिलेगी राहत
वित्तीय प्रदर्शन (JD Cables IPO)
वित्त वर्ष 2025 में JD Cables ने जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की.
- राजस्व 149% बढ़कर ₹250.70 करोड़ पर पहुंच गया.
- प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 384% की छलांग के साथ ₹22.15 करोड़ हो गया.
- 31 मई 2025 तक कंपनी में 28 स्थायी कर्मचारी कार्यरत थे.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग (JD Cables IPO)
शेयरों का अलॉटमेंट 23 सितंबर को होगा. 25 सितंबर को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग तय है. इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है.
रजिस्ट्रार MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है. JD Cables IPO ने ग्रे मार्केट में उत्साह की लहर पैदा कर दी है. अब बाजार की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या आखिरी दिन निवेशकों का बंपर रिस्पॉन्स देखने को मिलेगा या नहीं.
Also Read This: भारत में धूम मचाने आ रही Triumph की 350cc बाइक, GST 2.0 के बाद मिलेगी किफायती कीमत!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें