सोहराब आलम/ मोतिहारी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक एनडीए और महागठबंधन दोनों में से किसी ने भी सीट शेयरिंग का पत्ता नहीं खोला है लेकिन नेताओं ने अपने-अपने स्तर से दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मोतिहारी विधानसभा सीट पर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। मोतिहारी सीट पर पिछले पांच बार से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार का कब्जा रहा है। लेकिन अब इस सीट पर जदयू के युवा नेता दिव्यांशु भरद्वाज ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर जनता का समर्थन मिला तो वे एनडीए के बैनर तले चुनाव लड़ने की मांग पार्टी से करेंगे।
14 सितंबर को जनसभा, जनता से लेंगे राय
दिव्यांशु भरद्वाज ने बताया कि वे 14 सितंबर को एक बड़ी जनसभा करने जा रहे हैं। इस जनसभा के जरिए वे जनता से जानना चाहेंगे कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं। अगर जनता ने समर्थन दिया तो वे जदयू नेतृत्व से मोतिहारी सीट से टिकट की मांग करेंगे।
पार्टी तय करेगी कौन रेस का घोड़ा
दिव्यांशु भरद्वाज ने कहा हमारा मकसद है जनता की सेवा करना। सीट किसे मिलेगी यह पार्टी का फैसला है। पार्टी को देखना है कि कौन रेस जीतने लायक घोड़ा है। हम अपनी बात और समर्थन लेकर पार्टी के सामने जाएंगे।
दावेदारी से बढ़ी सियासी हलचल
जदयू नेता द्वारा इस तरह से सीधे तौर पर बीजेपी के मौजूदा विधायक के खिलाफ दावेदारी पेश करना एनडीए के अंदर भी हलचल पैदा कर सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए नेतृत्व इस सीट को लेकर क्या फैसला लेता है और दिव्यांशु की दावेदारी को कितनी गंभीरता से लेता है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें