JD Vance Jaipur Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत यात्रा के तहत सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इसके बाद शाम को वे अपने परिवार के साथ विशेष विमान द्वारा राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पारंपरिक राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। वेंस परिवार रामबाग पैलेस होटल में ठहरे हैं, जहां उनके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

यात्रा के दूसरे दिन, मंगलवार को उपराष्ट्रपति वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर के प्रसिद्ध आमेर किले का भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत-अमेरिका संबंधों पर संबोधन देंगे।
23 अप्रैल: आगरा भ्रमण और सिटी पैलेस में स्वागत
अगले दिन यानी 23 अप्रैल को वे सुबह 9 बजे विशेष विमान से आगरा जाएंगे, जहां वे ताजमहल का दीदार करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:25 बजे जयपुर लौटेंगे और 2 बजे सिटी पैलेस पहुंचेंगे, जहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उनका औपचारिक स्वागत करेंगी। यहीं उनका पारिवारिक दोपहर भोज भी आयोजित होगा।
24 अप्रैल: वाशिंगटन डीसी के लिए प्रस्थान
24 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे उपराष्ट्रपति वेंस अपने परिवार सहित वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे।
उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
जयपुर में जेडी वेंस के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि शहर भर में पुलिस तैनात है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
आमेर किला: राजस्थान की शान
जयपुर से लगभग 11 किलोमीटर दूर स्थित आमेर किला अपनी भव्यता और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। यह चार मुख्य हिस्सों में बंटा है, जिनमें अलग-अलग प्रांगण हैं। यह किला राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत उदाहरण है।
पढ़ें ये खबरें
- कानून के रखवाले का बड़ा फर्जीवाड़ाः फर्जी जाति प्रमाण से बन गया टीआई, महकमे में मचा हड़कंप, 25 साल से कर रहा पुलिस विभाग में नौकरी
- Rajasthan News: कोटा में फिर एक कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- ‘NEET का प्रेशर नहीं है’
- 28 हजार 471 युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिला लोन, प्रमुख सचिव बोले- यूपी के युवा जॉब सीकर नहीं, अब जॉब क्रिएटर बन रहे
- भीषण गर्मी के बीच जालंधर के इन इलाकों में आज बिजली बंद
- Gold-Silver Investment: 1 लाख छूने को तैयार है सोना, जानिए 1 किलो चांदी की कीमत…