Prajwal Revanna sex scandal Case: निलंबित जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के सेक्स वीडियो मामले में फंसे जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना (HD Revanna) को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उन्हें कर्नाटक पुलिस (karnataka police) के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक पीड़ित महिला के अपहरण के केस में गिरफ्तार किया था। रेवन्ना एसआईटी की हिरासत में थे। इससे पहले उन्हें स्पेशल कोर्ट ने 14 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
दरअसल मैसूर में एक महिला के अपहरण के आरोप में केस दर्ज कराया गया था। वो महिला भी यौन शोषण की शिकार भी है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने रेवन्ना के खास सतीश बबन्ना को गिरफ्तार किया था। एसआईटी द्वारा दो बार नोटिस दिए जाने के बाद भी हाजिर नहीं होने पर रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया था।
पीड़ित महिला के बेटे ने आरोप लगाया था कि रेवन्ना के बेटे और जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने उसकी मां का यौन शोषण किया था. इसके बाद उन्होंने अपने एक खास व्यक्ति के जरिए उसकी मां का अपहरण कर लिया था।
‘मेरी मां के साथ रेप किया, मेरे कपड़े उतरवाए और… पीड़िता की आपबीती पढ़कर आपके खड़े हो जाएंगे रोंगटे
क्या है मामला
बता दें कि एचडी रेवन्ना और उनके करीबी सतीश बबन्ना के खिलाफ 29 अप्रैल को एक महिला का अपहरण करने के आरोप में गुरुवार (2 मई) की रात को मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद होलेनरसीपुरा विधायक और उनके सहयोगी पर आईपीसी की धारा 364ए (फिरौती के लिए अपहरण), 365 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से अपहरण) और 34 (सामान्य इरादे से अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने मंडी सीट से नामांकन किया दाखिल, बोलीं- ये चुनाव कहीं फर्स्ट एंड लास्ट…
इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए कर्नाटक के पूर्व मंत्री रहे एचडी रेवन्ना ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका कोर्ट में दाखिल की थी. लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था।
अभी तक फरार है प्रज्वल रेवन्ना
SIT ने इस मामले की पड़ताल के लिए हासन सांसद और एचडी रेवन्ना के बेटे प्रज्वल रेवन्ना को भी समन जारी किया था। हालांकि वो 26 अप्रैल को हासन में वोटिंग होने के बाद ही विदेश दौरे पर निकल गया और अभी तक वापस नहीं लौटा है। प्रज्वल रेवन्ना ने SIT के समन के जवाब में वकील के जरिए कहा था कि वो जल्द ही वापस लौटेगा और जांच में शामिल होगा, लेकिन अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं है। प्रज्वल को इसबार भी हासन सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक