अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शाहाबाद क्षेत्र में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। जदयू के संभावित प्रत्याशी एवं पार्टी नेता डॉ. निर्मल कुशवाहा ने संकेत दिया है कि आगामी चुनाव में जदयू शाहाबाद की सात विधानसभा सीटों में से पांच सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है।

किन सीटों पर उतरेगी जदयू?

डॉ. कुशवाहा ने कहा कि जदयू करगहर, दिनारा, सासाराम, नोखा और चेनारी विधानसभा सीटों से प्रत्याशी मैदान में उतार सकती है। उनका दावा है कि इन क्षेत्रों में पार्टी का संगठन मजबूत है और जनता जदयू की नीतियों से प्रभावित है।

सेवा के लिए तैयार : डॉ. कुशवाहा

चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर डॉ. कुशवाहा ने कहा – मैं पिछले 10 वर्षों से जदयू का सक्रिय सदस्य हूं और प्रदेश कार्यसमिति के विभिन्न पदों पर सेवा दे चुका हूं। यदि पार्टी मुझे मौका देती है, तो मैं जनता की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हूं।

रैली से एनडीए में नया उत्साह

उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन से एनडीए कार्यकर्ताओं में नया जोश आया है। शाह की मौजूदगी से एनडीए और मजबूत होगा और इसका सीधा फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में दिखेगा।

विकास के मुद्दे पर चुनाव

डॉ. कुशवाहा ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार ने विकास का नया आयाम छुआ है। मुफ्त बिजली, नल-जल योजना, सड़क और हाईवे निर्माण, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार जैसे कदमों का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचा है। उन्होंने दावा किया कि जनता इन योजनाओं से खुश है और चुनाव में इसका असर साफ दिखेगा।

सियासी माहौल गरमाया

जदयू नेता के इस बयान ने शाहाबाद की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। पांच सीटों पर जदयू के चुनाव लड़ने की संभावना से अन्य दलों की रणनीति पर भी असर पड़ सकता है।