सोहराब आलम, मोतिहारी। बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग का बंटवारा अभी तय भी नहीं हुआ है, वहीं, दूसरी तरफ एनडीए ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है। आज मोतिहारी के केसरिया में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन में पहुचे जदयू के मंत्री अशोक चौधरी ने यहां मिडिया के सामने ही अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी।
शालिनी मिश्रा को घोषित किया उम्मीदवार
अशोक चौधरी ने कहा कि, शालिनी मिश्रा यहां से पहले से ही जदयू की विधायक है और इस बार भी एनडीए की प्रत्याशी रहेंगी और केसरिया सीट हमलोग जीतेंगे। अशोक चौधरी ने कहा कि, 2010 से भी ज्यादा सीट से हमलोग इस बार चुनाव जीतने जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार बक्सर जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला को उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं।
शाहनवाज हुसैन का MY समीकरण पर बड़ा बयान
वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने MY समीकरण पर बड़ा बयान दिया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, लालू यादव का MY समीकरण नहीं है। बल्कि Y पहले और Mबाद में है। क्योंकि ये लोग मुस्लिमों से वोट ले लेते हैं और चुनाव बाद उसी मुस्लिमों से कबाड़ ढुलवाते हैं।
प्रशांत किशोर पर साधा निशाना
शाहनवाज हुसैन ने प्रशांत किशोर पर भी तंज कसते हुए कहा कि, हर चुनाव में नई पार्टी आती है। सपनो का सौदागर बनकर और जनता को सपने दिखाती है। लेकिन यहां तो मोदी और नीतीश की जोड़ी ब्रह्मास्त्र की तरह है, जिसके सामने कोई टिक नहीं सकता।
ये भी पढ़ें- रंगदारी मामले में फंसे राजद विधायक रीतलाल यादव की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने 5 के खिलाफ दायर किया चार्जशीट
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें