कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आंख सेंकने वाले बयान के विरोध में आज गुरुवार (12 दिसंबर) को जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता राजधानी पटना के सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने लालू यादव से विवादित बयान देने को लेकर माफी मांगने की मांग की. बता दें कि लालू यादव के इस विवादित बयान को लेकर जदयू लगातार हमलावर है.

‘ऐसे लंपट लोगों को जवाब देंगी महिलाएं’

इस अवसर पर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व सचिव कृष्ण श्रुति धर ने कहा कि, लालू यादव ने महिलाओं को लेकर लंपट भाषा का उपयोग किया है. ऐसा भाषा ही लंपट लोगों को बिहार की महिला जवाब देने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि, लालू प्रसाद यादव ने महिलाओं को लेकर जो बयान दिए हैं, उस पर वह माफी मांगे नहीं तो पूरे बिहार में हम लोग प्रदर्शन करेंगे.

साथ ही उन्होंने बिहार के महिलाओं से भी अपील किया है कि वह जहां भी राजद के नेता क्षेत्र में जाए वहां काला झंडा दिखाकर उसका विरोध करें जिससे कि उन्हें पता चलेगा कि महिलाओं को लेकर जो बयान उन्होंने दिया था उसे महिलाओं में कितना रोष है.

लालू यादव को बताया जोकर

बता दें कि प्रदर्शन के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं के हाथ में पोस्टर लिए नजर आए, जिसमें लिखा था ‘गजबे रफ्तार,जोकर अवतार’ पोस्टर के लालू और रावड़ी देवी की तस्वीर बना हुआ था और पोस्टर के जरिए जदयू कार्यकर्ताओं ने लालू यादव को जोकर बताने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव को लगने वाला है बड़ा झटका! मंत्री जयंत राज ने कहा- बहुत जल्द एनडीए में शामिल होंगे विपक्ष के कई नेता