Bihar Election 2025: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव से पहले किशनगंज में जदयू और जन सुराज को एक साथ बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया। इस मौके पर राजद विधायक इजहार अस्फी के साथ-साथ मुजाहिद आलम के हजारों समर्थक मौजूद थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

मुजाहिद आलम ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन कानून पारित किए जाने के विरोध में जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आज सोमवार को उन्होंने राजद की सदस्यता ले ली।

नहीं लागू होने देंगे एनआरसी- तेजस्वी

इस मौके पर किशनगंज में राजद द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो राज्य में एनआरसी लागू नहीं होने दिया जाएगा और वक्फ कानून को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के जरिए दलितों और मुसलमानों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश हो रही है, जिसे राजद किसी कीमत पर सफल नहीं होने देगा।

तेजस्वी यादव ने सीमांचल क्षेत्र के सुरजापुरी और शेरशाहवाड़ी समुदायों को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि उन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नजर है, लेकिन राजद उनके हक की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगा।

‘मुख्यमंत्री से नहीं संभल रहा बिहार’

इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते और कहा, “अब बिहार नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा है। 15 साल पुरानी गाड़ी की जगह जनता अब नई गाड़ी पर सवार होना चाहती है।” उन्होंने सीमांचल में गरीबी, बेरोजगारी और बाढ़ जैसे मुद्दों को प्राथमिकता में रखने की बात कही।

200 यूनिट बिजली देने का किया वाद

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि, उनकी सरकार बनने पर राज्य में गरीबों के हित में काम होगा और उन्होंने 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की जो घोषणा की थी, उसकी नकल करते हुए अब 125 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना लाई जा रही है।

नुदरत महजबी ने भी थामा राजद का हाथ

वहीं, राजद की सदस्यता लेने के बाद मुजाहिद आलम ने कहा कि, नीतीश सरकार की नीतियों से असहमति और समर्थकों की भावना को देखते हुए उन्होंने राजद का साथ चुना है। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए वे पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

इस मौके पर किशनगंज जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष नुदरत महजबी ने भी राजद में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने दो दिन पहले ही जनसुराज पार्टी से इस्तीफा दिया था। इस तरह राजद ने एक साथ जदयू और जन सुराज को इस्तीफा देने का काम किया है।

ये भी पढ़ें- आतंकवादियों को ‘शहीद’ और ‘मसूद अजहर’ को साहब, भरे लोकसभा में ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, VIDEO वायरल