Bihar Politics: पटना स्थित सीएम आवास पर कल सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षा में एनडीए घटक दल की बड़ी बैठक बुलाई गई थी. बैठक के बाद जदयू नेता अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि, ‘बैठक में 2025 में 2020 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है.’ हालांकि पत्रकारों ने उन्हें बीच में टोका भी, लेकिन वो दोबारा वही बात बोल गए. अशोक चौधरी के इस बयान पर राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने चुटकी ली है.
शक्ति सिंह ने ली अशोक चौधरी की चुटकी
राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने अशोक चौधरी के स्लीपिंग ऑफ टंग पर कहा कि, ‘अशोक चौधरी नीतीश कुमार को असम वाला चूर्ण खिला रहे हैं, लेकिन उसका असर अब उन पर भी हो रहा है.’ उन्होंने कहा कि, ‘लगता है कि असम वाला चूर्ण अशोक चौधरी भी खा लिए हैं. इसका असर उन पर साफ-साफ दिख रहा है. वो क्या बोल रहे हैं.’
शक्ति सिंह ने कहा कि, ‘NDA के बैठक के बाद नीतीश कुमार के दरबारी कवि अशोक चौधरी मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि NDA 2025 विधान सभा चुनाव में 2020+ सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. दरबारी कवि नीतीश जी को बूटी देते देते लगता है खुद भी आसामी वाजी बूटी लेने लगे हैं. अगर ये नीतीश बाबू को दी जाने वाली बूटी का असर नहीं है, तो फिर ये हताशा है, जो जुबां पर आ रही है.’
ये भी पढ़ें- ‘भाभी की हत्या करके आया हूं, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए’, सनकी JE ने धारदार हथियार से वार कर महिला को मौत के घाट उतारा
उन्होंने कहा कि, ‘इस बूटी कि चर्चा सबसे पहले NDA के नेता – जीतनराम मांझी, चिराग पासवान और सम्राट चौधरी ही कर चुके हैं, लेकिन अब वही लोग जो इलाज करवाने कि बात करते थे, आज साथ में खड़े होकर अंतिम अध्याय को देख मुस्कुराते रहते हैं. “यथा राजा तथा दरबारी”.’
‘तेजस्वी यादव के डर से एनडीए गठबंधन की बैठक’
बता दें कि कल सोमवार को भी शक्ति सिंह यादव ने एनडीए की बैठक पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि, तेजस्वी यादव के डर से ही एनडीए गठबंधन का बैठक हो रहा है. उन्होंने कहा कि, ‘बिहार की जनता तेजस्वी यादव के साथ हैं. चार विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है. सभी जगह पर एनडीए उम्मीदवार की स्थिति ठीक नहीं है. यही कारण है कि अब एनडीए के लोग बैठक कर रहे हैं, लेकिन बैठक से कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि चारों सीट पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे.’
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में पुलिस के घर पड़ा पुलिस का छापा, 22 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 1 लाख का कैश बरामद
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें