Murder of JDU Leader: बिहार में बेखौफ अपराधियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा में आज गुरुवार 14 नवंबर की शाम जदयू नेता सह मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आट पंचायत के मुखिया और जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता कारू तांती (65) की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. इलाके में तनाव न बढ़े इसे लेकर पुलिस लगातार गांव में कैंप कर रही है.
अपराधियों ने घर से बुलाकर मारी गोली
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने जद (यू) के वरिष्ठ कार्यकर्ता कारू तांती की घर से बुलाकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. घटना को बाइक सवार 3 अपराधियों ने अंजाम दिया है. यह घटना बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के पैतृक प्रखंड में हुई है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है.
झुककर प्रणाम किया, फिर मारी गोली
घटना के संबंध में मृतक कारू तांती के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि, ‘पिता घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी उन्हें एक नाबालिग बुलाकर खेत की ओर ले गया. जहां पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने पहले झुककर प्रणाम किया. फिर गोली मारकर भाग निकला. गोली पीठ में लगने के बाद पापा को तत्काल बिहार शरीफ के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.’ धर्मेंद्र ने बताया कि, ‘उनका किसी से कोई विवाद नहीं था.’
ये भी पढ़ें- Nalanda News: बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में फेल होने से आहत युवती ने पहाड़ से लगा दी छलांग, और फिर….
जांच के लिए विशेष टीम का गठन
जदयू नेता की हत्या पर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि, ‘पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.’ वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि, ‘कारू तांती जनता दल (यूनाइटेड) के सक्रिय कार्यकर्ता थे और उनकी हत्या से क्षेत्र की राजनीति में हलचल मच गई है.’
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में महज 5 रुपए के लिए दुकानदार ने ग्राहक को मारी चाकू, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक