सोहराब आलम, मोतिहारी. Karpoori Thakur Jayanti: भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह आज शुक्रवार (24 जनवरी) को पूरे देश में मनाई जा रही है. इस अवसर पर पूर्वी चंपारण के नगर थाना के पास अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के तरफ से भी जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद खालीद अनवर के साथ-साथ कर्पूरी को मानने वाले लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और कर्पूरी जी के किए गए कामों की चर्चा की.

‘लालू ने कर्पूरी के सपने को किया चकनाचूर’

इम मौके पर विधान पार्षद खालीद अनवर ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, लालू परिवार ने कर्पूरी जी के सपने को चकनाचूर किया है. लालू परिवार ने हमेशा जनता को ठगने का, लूटने का और धोखा देने का काम किया है. आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जनता लालू परिवार पर विश्वास नही करने वाली है.

वहीं, तेजस्वी यादव के शराबबंदी के समीक्षा वाले बयान पर खालिद अनवर ने कहां कि, कर्पूरी ठाकुर चाहते थे कि पूरे देश में शराबबंदी लागू हो लेकिन कर्पूरी जी के शिष्य बनने का दावा करने वाले लालू परिवार के कथनी और करनी में काफी फर्क है.

ये भी पढ़ें- ‘ओवैसी में समाया है जिन्ना का जिन्न’, गिरिराज सिंह ने AIMIM चीफ पर बोला हमला, तेजस्वी और वक्फ बोर्ड को लेकर कही ये बात…