मोतिहारी पूर्वी चम्पारण/सोहराब आलम की रिपोर्ट…
मोतिहारी। वक्फ संसोधन बिल पेश हुआ जिसमें एनडीए का पूर्ण समर्थन रहा। बिल पेश होने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाना शुरू कर दिए, लेकिन पार्टी भी एकजुटता कायम रखने के लिए अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता देना शुरु कर दिया है ।
20 सूत्री का गठन…
इस बीच मोतिहारीं के मुस्लिम बहुल प्रखंड बंजरिया में 13 वर्षो बाद प्रखंड 20 सूत्री का गठन किया गया जिसमें जदयू नेता क्यामूल हक को इसका अध्यक्ष बनाया गया। क्यामूल हक के अध्यक्ष बनने के बाद इलाके में ख़ुशी का माहौल है ।
नीतीश कुमार को धन्यवाद
क्यामूल हक को जिम्मेदारी मिलने के बाद बतौर अध्यक्ष क्यामूल हक़ और उपाध्यक्ष ने नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे बेहतर तरीके से निर्वाहन करेंगे।
जेडीयू के रुख का विरोध किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के मुस्लिम नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। जिससे बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर जेडीयू के रुख का विरोध किया। इस घटनाक्रम ने जेडीयू और बिहार के मुस्लिम समुदाय के बीच दरार को उजागर कर दिया है। अब देखना होगा कि बिहार चुनाव में क्या मुस्लिम मतदाता जेडीयू पार्टी से दूरी बनाएंगे या फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देंगे ये तो आने वाला समय बताएगा।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें