कुंदन कुमार, पटना. : केंद्रीय मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी का खाता बंद होने वाला है. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों का वोट लेकर उनको कष्ट में रखा है. पूर्वांचल के लोगों के रहने वाले कॉलोनी की हालत देख लीजिए कोई काम नहीं किये वो लोग सिर्फ बात बनाते हैं और माल कमाते हैं.

सीएम नीतीश को लेकर कही ये बात

नीतीश कुमार के थक जाने आरोप पर ललन सिंह ने कहा कि, तेजस्वी यादव को जो कहना है कहते रहें. नीतीश कुमार 20 साल शासन करने के बाद आज भी ज़िलों का दौरा कर रहे हैं और नीतीश काम करने वाले हैं. ये लोग बात बनाने वाले हैं.बात बनाते रहे. बता दें कि कल गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम नीतीश की तबीयत खराब हो गई थी, उन्हें सर्दी और बुखार की शिकायत थी. जिसकी वजह से आज की उनकी प्रगति यात्री को भी टाल दिया गया है. वहीं, विपक्ष के नेता लगातार सीएम का उम्रदराज और थका हुआ बता रहे हैं.

1 सीट पर चुनाव लड़ रही है JDU

बता दें कि एनडीए गठबंधन के तहत जदयू दिल्ली में एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. हालांकि बाकी सीटों पर जदयू एनडीए में शामिल अपने सहयोगी दलों के लिए वोट की अपील करेगी. जदयू ने हालही में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समते 20 अन्य नेताओं का नाम भी शामिल है.

ये भी पढ़ें- ‘लालू यादव को मिलना चाहिए फादर ऑफ क्राइम का अवार्ड’, मंत्री संतोष सिंह ने राजद सुप्रीमो को लेकर दिया विवादित बयान