कुंदन कुमार/पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सुभाष यादव के कार्यशैली पर सवाल नहीं खड़े कर सकते हैं, क्योंकि वह बालू माफिया है. मधुबनी पुलिस ने खुद संज्ञान लिया है. पूरे परिवार को यूट्यूब पर खबर आने के बाद पुलिस कप्तान ने उनको खुद बुलाया.
‘एसपी ने खुद संज्ञान लिया’
मधुबनी जिले के जो महागठबंधन के नेता है. वह खुद देखने तक भी नहीं गए. मधुबनी के एसपी ने खुद संज्ञान लिया. बेनीपट्टी के थाना प्रभारी पर कार्रवाई की. तेजस्वी यादव के पास सीसीटीवी फुटेज है. प्रमाण है. साक्ष्य पीड़ित ने आपको बताया है, तो आप वहां के एसपी को दीजिए. डीजीपी को दीजिए नहीं, तो आप धर्म के आधार पर आप राजनीति करना चाहते हैं.
‘हम पर मानहानि का केस कर सकते हैं’
भागलपुर का जो दंगा हुआ था, जो उसका कातिल था. उसको चांदी का मुकुट पहनाया गया था. आपके पिता फूल गोभी लेकर जाते हैं. पार्लियामेंट में कहा था भाजपा और आरएसएस को बदनाम करने के लिए भागलपुर में दंगा कराया गया था. अगर तेजस्वी यादव को हिम्मत है, तो हम पर मानहानि का केस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश ने पटना में 6341 कनीय अभियंताओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें