कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा के तहत बिहार दौरे पर निकलने वाले हैं. इस पर बिहार में राजनीति भी खूब हो रही है. तेजस्वी यादव बार-बार इसे फिजुलखर्ज बता रहे हैं. इसे लेकर जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने बड़ा बयान दिया है.

‘नीतीश की तारीफ करते नहीं थकते थे तेजस्वी’

नीरज कुमार ने कहा कि, नीतीश कुमार के साथ सत्ता में तेजस्वी थे, तब उन्होंने दो यात्रा की तब नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए तेजस्वी थकते नहीं थे. बिहार की जनता के लिए सोच रखने वाले नीतीश कुमार संवाद यात्रा करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल यात्रा करते हैं और इस यात्रा से लोगों को काफी फायदा होता है. सरकारी योजनाओं को देखते हैं कि कहां तक यह योजना पहुंची है. साथ ही जो योजना है उसमें भी रफ्तार बढ़ती है. सुनिश्चित तौर पर मुख्यमंत्री की यात्रा से बहुत कुछ फर्क पड़ता है. तेजस्वी यादव इसको समझते ही नहीं है और वैसे ही कुछ से कुछ बयान देते रहते हैं. जनता सब कुछ जानती है.

ये भी पढ़ें-  LJP (R) के दो नेताओं की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस, लोगों में हो रही इस बात की चर्चा

15 दिसंबर से शुरू होगी यात्रा

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की यह महिला संवाद यात्रा 15 दिसंबर से शुरू हो रही है. यात्रा का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को सुनना और उन्हें दूर करने के लिए योजनाएं बनाने का है. इस दौरान मुख्यमंत्री जनता से सरकारी योजना का फीडबैक भी लेंगे और कुछ नई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘जो आदमी पढ़ा लिखा नहीं है…’, नवल किशोर का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, जानें पूरा मामला?