Neeraj Kumar: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से आंदोलन को लकर राजनीति अब और तेज हो चुकी है. आंदोलन को लेकर तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर और पप्पू यादव लगातार एक-दूसरे पर बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बयानबाजी को लेकर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा है. नीरज कुमार ने कहा है कि, यह तीनों में आपसी कंपटीशन चल रहा है कि नीचे से फर्स्ट कौन करेगा.
‘तेजस्वी यादव की राजनीति अर्थी सज गई’
नीरज कुमार ने कहा है कि, राजनीति का तंबू सबका उखड़ा हुआ है. प्रशांत किशोर उपचुनाव में चारों सीट पर तंबू लगाए थे, तभी तंबू उखड़ गया. तेजस्वी यादव की राजनीति अर्थी ही सज गई, लोकसभा में चार ही सीट आई .पप्पू यादव बेचारे, अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता है. यह लोग क्या पॉलीटिकल माइलेज लेना चाहते हैं.
प्रशांत किशोर को लेकर क्या कहा?
प्रशांत किशोर के जरिए अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज में FIR करने के बयान पर नीरज कुमार ने कहा कि, राजनीति में इतना बड़ा झूठा आदमी होता है कोई? वो असत्य बोलने की पीएचडी किए हुए हैं. वह अपने पत्र में लिख रहे हैं कि मुजफ्फरपुर में जिस लड़के ने आत्महत्या की थी शिवम कुमार ने उसने परीक्षा नहीं देने के कारण आत्महत्या की, जबकि उसके पिताजी ने FIR में लिखा है कि इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. प्रशांत किशोर कितने बड़े ज्ञानी हैं.
तीनों आदमी में श्रेय लेने की लगी होड़
नीरज कुमार ने आगे कहा कि, दूसरा जाली काम इनका देखिए कि जिला प्रशासन ने साफ लिखा है कि 28 दिसम्बर को जन सुराज पार्टी द्वारा छात्र संसद का कार्यक्रम गांधी मैदान में करने की अनुमति मांगी गई थी जिसे अस्वीकृत किया गया है. फिर वह गांधी मैदान क्यों गए थे? 29 तारीख को भीड़ कैसे जमा कर दिए? बिना परमिशन के छात्र को कैसे लेकर चले गए? उनको पिटवाने की मंशा थी. हम लोग शुरू से कह रहे हैं कि यह राजनीति में किशोर हैं.
उन्होंने कहा कि, बीपीएससी अभ्यर्थियों को लेकर तीन आदमी में श्रेय लेने की होड़ लगी है. तीनों में फिर फुटबॉल चल रहा है कि हम नेता की, तुम नेता की वह नेता.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें