PM Modi Podcast: पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर JDU नेता नीरज कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. पटना में मीडिया से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि, गोधरा का जो धार्मिक उन्माद है और उस संबंध में राजनीतिक घटनाक्रम का पीएम मोदी ने वस्तुस्थिति का मूल्यांकन कर अपनी राय वक्त की है, तो स्वाभाविक है कि वे उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे. तो उस समय के अद्यतन स्थिति को अध्योपांत कहने का उनको अधिकार है और न्यायपालिका ने इस पर टिप्पणी की है. तो ऐसी स्थिति में पीएम मोदी द्वारा वस्तुगत परिस्थिति का मूल्यांकन किया जाना यह स्वाभाविक प्रक्रिया है.

ट्रंप ने शेयर किया पीएम मोदी का इंटरव्यू

बता दें कि पीएम मोदी का यह इंटरव्यू  अमेरिकी पॉडकास्टर और AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन ने लिया था. इस दौरान पीएम मोदी ने वैश्विक राजनीति और हिंदू धर्म सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

निशांत के बहाने तेजस्वी पर कसा तंज

वहीं, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश करने की अटकलों पर नीरज कुमार ने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार के बिना राजनीति का चक्र घूमता ही नहीं. चाहे वे इंडी गठबंधन में रहें या एनडीए में रहें. सीएम के पुत्र जो केंद्रीय विद्यालय से पढ़े हैं. तथाकथित 8वीं, 9वीं क्लास पास नहीं हैं. इंजीनियर की परीक्षा पास की है, तेजस्वी यादव की तरह नहीं.

ये भी पढ़ें- ‘मैं तो हूं तेरी अदाओं का मारा’, शराब के नशे में झूमते हुए नीतीश के विधायक अमन भूषण हजारी का वीडियो वायरल! RJD ने बिहार सरकार पर उठाए सवाल