कुंदन कुमार, पटना।राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बीते शनिवार को दिल्ली के सेंटर फॉर साइट अस्पताल में मोतियाबिंद (कैटरेक्ट) और रेटिना की सफल सर्जरी की गई। सर्जरी सुचारू रूप से संपन्न हुई। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है। वे आराम महसूस कर रहे हैं और तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। इसकी जानकारी उनकी बड़ी बेटी और राजद सांसद मीसा भारती ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी।

लालू को बताया महिला विरोधी

वहीं, अब इस मामले पर जदयू विधानपार्षद सह प्रवक्ता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। नीरज कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर लालू यादव और मीसा भारती की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा- लालू यादव जी का जब किडनी का ऑपरेशन हुआ तो बेटी रोहिणी ने अपना किडनी देकर करवाया, आंख का ऑपरेशन हुआ तो बेटी मीसा ने करवाया!

लेकिन जब जायदाद या पार्टी पर दावेदारी की बात होती है तो सिर्फ तेजस्वी ही याद आते हैं लालू जी को! क्या यह लालू की बेटी विरोधी मानसिकता है? महिला विरोधी मानसिकता है? पितृसत्ता के कट्टर समर्थक हैं लालू जी। उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है।

तेज प्रताप-रोहिणी ने छोड़ा पार्ट और घर

गौरतलब है कि राजनीति के अलावा लालू परिवार अपने विवादों को लेकर भी सूर्खियों में बना रहता है। एक तरफ जहां बिहार चुनाव से ठीक पहले लालू यादव ने (अनुष्का यादव प्रकरण) के बाद अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया था। वहीं, विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लालू यादव को किडनी देने वाली रोहिणी आचार्य ने भी राजनीति और परिवार को छोड़ने का फैसला किया है। राबड़ी आवास में हुए विवाद के बाद उन्होंने कई सारे गंभीर आरोप भी लगाए थे।

ये भी पढ़ें- राजद नेता देवा गुप्ता पर 1 लाख का इनाम घोषित, हत्या और रंगदारी समेत दर्ज हैं 28 मामले