Bihar News: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी द्वारा जाति जनगणना को लेकर पीएम को लिखे गए पत्र राहुल गांधी द्वारा इसे फर्जी बताने के बयान पर न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि, तेजस्वी यादव 420 के आरोपी हैं और राजनीति ने भी उन्हें 420 घोषित कर दिया है.

‘चारा घाटाले के चलते जातीय जनगणना भूल गई राजद’

नीरज कुमार ने कहा कि, कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने 2014 में जातीय जनगणना कराई तो उस रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया? राहुल गांधी जी हम आपसे जानना चाहते हैं कि देश में लंबे समय तक आपने और आपके गठबंधन ने हुकूमत की लेकिन 1994 में नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना की आवाज़ संसद में उठाई. आरजेडी चारा घोटाले के कारण जातीय जनगणना भूल गई.

खरगे को सच कबूल करना चाहिए- नीरज कुमार

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार के पास स्पष्ट नीति की कमी होने का आरोप लगाने पर नीरज कुमार ने कहा कि, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी, पहलगाम मामले पर सर्वदलीय बैठक में उन्होंने (कांग्रेस) केंद्र सरकार को अधिकृत किया. राहुल गांधी कश्मीर भी गए तो फिर सवाल उठाने का औचित्य क्या है? जहां तक जातिगत जनगणना का सवाल है तो मल्लिकार्जुन खरगे सच को कबूल करना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि, नीतीश कुमार ने ही INDI गठबंधन की मुंबई बैठक के दौरान मांग की थी की जातिगत जनगणना को राष्ट्रीय एजेंडा में स्थान दिया जाए. 2014 में कर्नाटक की सरकार ने जातिगत जनगणना की थी लेकिन उसकी रिपोर्ट आज तक प्रकाशित क्यों नहीं हुई? इतिहास आपको(कांग्रेस) इस बात के लिए याद करेगा कि सत्ता में रहने के बावजूद आपने जातिगत जनगणना नहीं करवाई.

ये भी पढ़ें- ‘मुस्लिम वोट से फर्क नहीं…’ ओवैसी के बिहार दौरे पर बीजेपी नेता का बड़ा बयान, बिना नाम लिए राजद के लिए कह दी ये बड़ी बात

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें