कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा सीएम नीतीश को ऑफर दिए जाने पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. नीरज कुमार ने कहा है कि, वर्ष 2025 शुरू होते ही लालू की राजनीतिक दुर्दशा हो रही है. तेजस्वी यादव जहां एक तरफ लालू यादव की तस्वीर पोस्टर से हटा दिए हैं. वहीं, अब लालू यादव को बेहोश राजनीतिज्ञ भी साबित कर रहे हैं. लालू यादव कुछ कहते हैं तेजस्वी यादव उसे काट रहे हैं. इससे स्पष्ट है की राष्ट्रीय जनता दल के अंदर विरोध चल रहा है.

उन्होंने कहा कि, पारिवारिक अंतर्विरोध चल रहा है. वो साफ साफ दिख रहा है. पिता परेशान है, दरखास्त लेकर बेटे को किसी तरह कहीं ना कहीं सेट करने में लगे हैं, लेकिन एक बात समझ लीजिए नीतीश कुमार जिस आदमी को दो-दो बार मौका दिए सुधरने का लेकिन सुधरने का नाम नही लिया, तो अब उनका जो मंशा है. वो मन में ही धरा रह जाएगा.

तेजस्वी यादव लालू से परेशान- नीरज कुमार

नीरज कुमार ने आगे कहा कि, नीतीश कुमार क्लाइमेट लीडर है. लालू जी परेशान है और तेजस्वी लालू से परेशान हैं. नीतीश जी एनडीए के नेता है और 2025 से तीस तक नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे ये जनता ने संदेश दे दिया है, लेकिन तेजस्वी क्या कर रहे है? नए साल शुरू होते ही अपने पिता का खुलेआम राजनीतिक दुर्दशा करने के लग गए हैं.

‘तेजस्वी ने पिता के बयानों को किया खारिज’

जदयू नेता ने कहा कि, एक तरफ जहां लालू प्रसाद यादव यह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हैं. वहीं, दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ‘नया साल, नई सरकार, नया बिहार’. तेजस्वी यादव द्वारा अपने पिता के बयानों को खारिज करने पर JDU प्रवक्ता ने कहा कि, 2025 में लालू प्रसाद यादव की पुत्र तेजस्वी यादव ने उनकी बातों को दरकिनार कर दिया है.
क्या तेजस्वी यादव ने यह मान लिया है कि राजनीतिक रूप से लालू प्रसाद बेहोश हैं, पहले पोस्टर से फिर बैनर से उनका नाम हटाए ,अब उनकी बातों का भी महत्व नहीं है, तो राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहने का औचित्य क्या है? उन्होंने कहा कि, पूरे तौर पर राजद में अंतर विरोध का शिकार है. राजद में पारिवारिक कलह की शुरुआत हो गई है और वह नेपथ्य में चले गए हैं.

ये भी पढ़ें-