कुंदन कुमार/पटना: जदयू के विधान पार्षद सह पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा कलम और कॉपी पर दिए गए बयान को लेकर नीरज कुमार ने पलटवार किया है.
‘मां सरस्वती को लेकर कर रहे मजाक’
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव मां सरस्वती को लेकर भी मजाक कर रहे हैं, जिनके पिता लालू प्रसाद यादव कई सालों से घर में नजर बंद थे, लेकिन चुनाव में पैसा बोलता है. लालू प्रसाद यादव को तेजस्वी यादव पर भरोसा नहीं था, तो वह चुनावी सभा में निकल पड़े, ताकि जो पैसा लगा है, कुछ निकल जाए.
‘चरवाहा विद्यालय को बताते थे रोल मॉडल’
आगे उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पिता लालू प्रसाद यादव चरवाहा विद्यालय को रोल मॉडल बताते थे और यह अब कलम और कॉपी की बात करते हैं. जिनका निजी तौर पर कोई वास्ता नहीं रहा है. यह लोग अपराध के बारे में बात करते हैं, जो सोनपुर में बुलाकर ऐसे व्यक्ति को चांदी का मुकुट पहनाया था, जिस पर भागलपुर दंगे का आरोप लगा था, वो व्यक्ति मुख्यमंत्री को लेकर टिप्पणी करता है. ये कहीं से शोभा नहीं देता है.
ये भी पढ़ें- Bihar Political News: राजद का NDA पर हमला, कहा- बीजेपी और जदयू में हो रहा है तकरार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें