पटना। जेडीयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हालिया बयानों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार में आकर कर्पूरी ठाकुर की विरासत को दफनाने का काम कर रहे हैं। नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा राहुल गांधी SIR के सवाल पर बिहार आए हैं, लेकिन मूलभूत विकास के मुद्दों पर बहस करने में सक्षम नहीं हैं। अगर वोट चोरी हुई है तो कांग्रेस को 2015 में 6.7% वोट और 2020 में 9.4% वोट कैसे मिले? क्या यह भी वोट चोरी का परिणाम है?” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जनता के बीच जाकर विकास के मुद्दों पर जवाब देना चाहिए, लेकिन वे ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचते हैं।

स्टालिन पर भी साधा निशाना

नीरज कुमार ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम.के. स्टालिन को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा स्टालिन बिहारियों का लगातार अपमान करते रहे हैं। इन लोगों ने बिहार के लोगों के बारे में कई बार अपमानजनक टिप्पणियां की हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी का जमीर मर चुका है, तभी वे उनके साथ खड़े हैं और वोटर अधिकार यात्रा में शामिल कर रहे हैं।

बहकावे में नहीं लाया जा सकता

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और उनके सहयोगियों को बिहार के विकास और यहां के लोगों के सम्मान के बारे में गंभीर होना चाहिए, न कि केवल चुनावी मुद्दों पर राजनीति करनी चाहिए। जेडीयू का मानना है कि बिहार के मतदाता जागरूक हैं और उन्हें केवल बहकावे में नहीं लाया जा सकता।

ये है मामला

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव द्वारा तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ कह दिया था जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद इस मामले में पक्ष और विपक्ष के नेता बयानबाजी कर रहें है। बीजेपी का कहना है कि बिहार में केवल भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर ही असली जननायक हैं। पार्टी नेताओं ने बयान जारी कर कहा, “कर्पूरी ठाकुर बिहार के लिए संघर्ष और समाजवाद के प्रतीक हैं। उन्हें जननायक कहना सही है, लेकिन किसी और को यह उपाधि देना उनके योगदान और विरासत का अपमान होगा, जिसे बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। बीजेपी का साफ कहना है कि कर्पूरी ठाकुर ही बिहार के सच्चे जननायक हैं और उनकी छवि को कमजोर करने का कोई भी प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।