पटना। बिहार बंद को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। भाजपा और एनडीए द्वारा आयोजित बंद को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने हैं। इस बीच जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर करारा तंज कसा है। नीरज कुमार ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे हर क्षेत्र में असफल साबित हुए हैं। उनका कहना था तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं, लेकिन उनकी पहचान केवल फ्लॉप नेता के रूप में हो रही है। जेपी गंगा पथ पर उनका डांस सुपर फ्लॉप रहा। पढ़ाई में सुपर फ्लॉप, क्रिकेट में सुपर फ्लॉप, लेकिन चीटिंग में टॉपर हैं।
मां-बहन के सम्मान का मामला बताया
नीरज कुमार ने आगे कहा कि बिहार बंद केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह मां-बहन के सम्मान का मामला है। उनका कहना था कि भाजपा और एनडीए ने बंद का आयोजन प्रतीकात्मक रूप से किया है, ताकि जनता का संदेश मजबूती से सामने आ सके। लेकिन यदि इस दौरान कोई गलत तरीका अपनाता है, हिंसा करता है या तोड़फोड़ करता है तो यह निंदनीय होगा।
NDA और RJD के बीच बढ़ी तल्खी
बिहार बंद को लेकर पहले से ही एनडीए और राजद के बीच जुबानी जंग जारी है। राजद लगातार इसे विफल बताने की कोशिश कर रहा है, वहीं जदयू और भाजपा इसे सफल और जनता से जुड़ा कदम बता रहे हैं। ऐसे में नीरज कुमार का बयान तेजस्वी यादव पर व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों स्तर पर हमला माना जा रहा है।
राजनीति में ‘फ्लॉप’ बनाम ‘संघर्ष’ की बहस
तेजस्वी यादव को लेकर अक्सर विरोधी दल उन्हें अनुभवहीन और गैर-जिम्मेदार नेता करार देते रहे हैं। नीरज कुमार का यह बयान भी उसी कड़ी को आगे बढ़ाता है। हालांकि, राजद समर्थक मानते हैं कि तेजस्वी यादव ही विपक्ष के असली नेता हैं और भाजपा-जदयू उन्हें निशाना बनाकर जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाना चाहती है। बिहार बंद के बहाने एनडीए और महागठबंधन के बीच इस तरह की बयानबाजी से साफ है कि विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल और गरमाने वाला है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें