पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक बयानबाजी लगातार तेज हो रही है। जदयू (JDU) नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी के हालिया बयान का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस बार-बार लोकतंत्र, जनादेश और संविधान की बात करती है, लेकिन इनके शब्दकोश में इनकी कोई जगह ही नहीं है।
लाखों लोगों को यातनाएं दी गई
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा इतिहास गवाह है कि नेहरू-गांधी परिवार ने देश को गहरे जख्म दिए हैं। संविधान की निर्मम हत्या की गई, लोकतंत्र का गला घोंटा गया, देश पर आपातकाल थोपा गया और लाखों लोगों को यातनाएं दी गईं। आज वही पार्टी वोट चोरी की बात कर रही है, यह हास्यास्पद है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और उसका गठबंधन बिहार में बहुत ही कमजोर प्रदर्शन करने वाला है, इसलिए अपनी हार का ठीकरा पहले से ही चुनाव आयोग, लोकतंत्र और विपक्षी दलों पर फोड़ने की पटकथा तैयार कर रहे हैं।
राजनीतिक जंग तेज हो गई
राजीव रंजन प्रसाद के इस बयान से साफ है कि बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन और महागठबंधन के बीच राजनीतिक जंग तेज हो गई है। जदयू नेता का यह बयान चुनावी माहौल को और अधिक गरमाने वाला है। आप को बता दें कि बिहार में 2025 के चुनाव में विकास, रोजगार और सामाजिक समीकरणों के साथ-साथ वैचारिक लड़ाई भी देखने को मिलेगी। जदयू और भाजपा जहां कांग्रेस और राजद पर पिछली नाकामियों को लेकर हमला करेंगे, वहीं विपक्ष बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे को भुनाने की कोशिश करेगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें