पटना। JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने पर लगाने पर कहा, “कुछ बड़े फैसले लगातार लिए जा रहे हैं और उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है कि हम न केवल उन्हें सामरिक दृष्टि से कमजोर करेंगे बल्कि आर्थिक तौर पर भी तबाह कर देंगे।
नापाक हरकत भारत की सरजमीन पर की
आतंकवाद के पोषक राष्ट्र के तौर पर पाकिस्तान ने जो नापाक हरकत भारत की सरजमीन पर की हैं, इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा। ISI और पाकिस्तानी सेना का पूरा वजूद भारत विरोध पर टिका हुआ है।
खुद को बचा पाना निसंदेह मुश्किल होगा
आज कहीं न कहीं उनकी साख और विश्वसनीयता पाकिस्तान में दांव पर लग गई है क्योंकि उन्हें लगातार घरेलू मोर्चे पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अगर भारत ने उन्हें पूरी तरह से आर्थिक तौर पर कमजोर किया और आतंकवाद पर प्रभावी प्रहार किया तो पाकिस्तान के लिए खुद को बचा पाना निसंदेह मुश्किल होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है। अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन बड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ ही पाकिस्तान से आने वाले डाक-पार्सल पर भी रोक लगा दी गई है। भारत ने पाकिस्तान का झंडा लगे जहाजों को भी भारत के बंदरगाहों पर रुकने से रोक लगा दी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है।
सभी आयात पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई
भारत ने कहा है कि पाकिस्तान से आने वाले सभी आयात पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाती है। इसके बाद तीसरे देश से होते हुए भी पाकिस्तान का सामान भारत नहीं आ पाएगा। भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘पाकिस्तान से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आने वाला सभी आयात पर अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें