Nitin Naveen: नितिन नबीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में कल मंगलवार को उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह समेत बीजेपी के कई दिग्गज मंच पर उनके साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी ने उन्होंने बधाई देते हुए कहा की, आज से आप (नितिन नबीन) मेरे बॉस हैं…मैं आपका कार्यकर्ता। इस अवसर पर बीजेपी के कार्यकर्ता से लेकर बड़े-बड़े पदों पर बैठे हुए पार्टी के नेता उन्हें बधाई एंव शुभकामानाएं दे रहे हैं।

जदयू नेता श्रवण कुमार ने दी शुभकामनाएं

जदयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने भी नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, यह प्रधानमंत्री का बड़प्पन है कि छोटे से छोटे लोगों को पार्टी का अध्यक्ष बना देते हैं और उनके सम्मान में जो कुछ भी कह रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है।

उन्होंने कहा कि, नितिन नबीन युवा हैं, पहली बार भाजपा ने बिहार को यह मौका दिया है। नितिन नबीन के सामने बड़ी चुनौती है, मैं समझता हूं कि वे अपनी पूरी ऊर्जा का इस्तेमाल करके इन चुनौतियों का सामना करेंगे और बेहतर से बेहतर प्रदर्शन संगठन में कर सकें इसकी हम शुभकामनाएं देते हैं।

गौरवशाली महसूस कर रहा बिहार- पूर्व डिप्टी सीएम

वहीं, भाजपा नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि, भाजपा का संगठन पर्व विगत 1 वर्ष से चल रहा था और प्रक्रिया के तहत नितिन नबीन राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए हैं, हम सबके लिए गौरव का क्षण है कि एक युवा नेतृत्व को भाजपा की बागडोर सौंपी गई है। सारे कार्यकर्ता हर्ष, उल्लास मे हैं। बिहार तो अपने आपको ज्यादा गौरवशाली महसूस कर रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस में टूट की खबरों पर भी निशाना साधा। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि, कांग्रेस के पास राजनीतिक दृष्टि से कहने के लिए कुछ नहीं है। वह आज़ादी के पहले की कांग्रेस नहीं है, आजादी के बाद कांग्रेस ने जिस तरह अपने अस्तित्व और कुशल नेतृत्व को खोया है, ऐसे में स्वाभाविक है कि इस तरह की बातें आएंगी।

ये भी पढ़ें- वाराणसी के हॉस्टल में बिहार के छात्रा की संदिग्ध मौत, तेज प्रताप यादव ने PM मोदी, CM नीतीश, CM योगी और अमित शाह को पत्र लिखते हुए कर दी ये बड़ी मांग