Threat to JDU Leader: बिहार में नेताओं को जान से मारने और रंगदारी के लिए धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, राजद सांसद संजय यादव के बाद अब जदयू के दिग्गज नेता विश्वनाथ प्रताप सिंह से 5 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इससे पहले बिहार सरकार में मंत्री संतोष सिंह और लेसी सिंह को भी धमकी मिली थी.

जदयू नेता ने दर्ज कराई शिकायत

मामला भोजपुर जिले से सामने आया है. जदयू नेता विश्वनाथ प्रताप सिंह से फोन पर पांच लाख रुपये की रंगदारी और जान से मारने की धमकी दी गई है. इसे लेकर जदयू नेता ने टाउन थाना में लिखित रूप से शिकायत की है, जिसके आधार पर पुलिस मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालकर तकनीकी रूप से जांच कर रही है. बता देंकि विश्वनाथ प्रताप सिंह जदयू के उपाध्यक्ष रह चुके हैं.

आरा से लेकर पटना तक सक्रिय है गैंग

शिकायत दर्ज कराते हुए जदयू नेता ने बताया है कि, फोन करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की और न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि, फोन करने वाला व्यक्ति यह भी कह रहा था कि उसका गैंग आरा से लेकर पटना तक सक्रिय है, जो रंगदारी वसूलता है और जो रंगदारी नहीं देता, उसे मौत के घाट उतार दिया जाता है. इस धमकी से उनका परिवार भी डर में है.

पुलिस ने शुरू जांच पड़ताल

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी जांच शुरू कर दी है और मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) को खंगाल रही है. टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय ने पुष्टि की है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा सकते हैं तेजस्वी यादव, योगी ने लालू परिवार को भेजा था निमंत्रण