कुंदन कुमार, पटना. समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर बिहार में बवाल मचा हुआ है। आबू आजमी को लेकर जदयू में दो गुट में बंट गई है। एक तरफ जहां जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने औरंगजेब को महान शासक बताया है। तो वही दूसरी ओर जदयू विधायक संजीव कुमार ने कहा है कि, जो लोग औरंगजेब का समर्थन करते हैं। चाहे वह हमारी पार्टी के हो ऐसे लोग कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हम लोग सनातनी हैं और औरंगजेब जैसे क्रूर शासक का करूर समर्थन नहीं कर सकते हैं।

खालिद अनवर को पाकिस्तान भेजने की दी सलाह

संजीव कुमार ने कहा कि, जो लोगों को ऐसे क्रूर शासन का समर्थन करते हैं। उनको पाकिस्तान भेज देना चाहिए नहीं। वहां भी नहीं होता है तो बांग्लादेश और गाजा पट्टी भेज देना चाहिए। तब पता चलेगा कैसे रहा जाता है? उन्होंने कहा कि, औरंगजेब के शासन में हिंदुओं पर सरिया टैक्स कई तरीके की प्रताड़ना और मंदिरों को तोड़ा गया। महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया। कई हिंदू शासको को मारा गया। ऐसे लोगों को समर्थन कर ही नहीं सकते।

औरंगजेब का बताया अच्छा शासक

दरअसल, मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने पर सपा विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है। इस मुद्दे पर जब आज मीडिया ने जदयू एमएलसी खालिद अनवर से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, जिस तरीके से अबू आजमी को निलंबित किया गया है, इस पर विचार करने की जरूरत है। खालिद अनवर ने कहा कि, औरंगजेब को इतिहासकारों ने बहुत अच्छा शासक बताया है। हालांकि कुछ लोग उन्हें किसी खास धर्म से जोड़कर क्रूर शासक बताते हैं।

बीजेपी ने जताई कड़ी आपत्ति

बीजेपी ने भी खालिद अनवर द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग है। विधायक ने नीतीश कुमार से मांग की है कि अनवर को पार्टी से निष्कासित किया जाए।

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद सांसद सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार बोला हमला, कहा- ‘बिहार बजट में लूट हुई है’