
कुंदन कुमार, पटना. राजधानी पटना के सड़कों पर एक पोस्टर लगाया गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि होली से पहले जदयू के नेताओं ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार के अलावा उनके पुत्र निशांत कुमार की तस्वीर लगी हुई है.
निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री पक्की!
निशांत कुमार बिहार की राजनीति में आए यह मांग जदयू नेता लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करते रहे हैं और अब होली के समय में एक पोस्टर लगाकर यह बताने की कोशिश की गई है कि कहीं ना कहीं बिहार के राजनीति में निशांत कुमार की एंट्री निश्चित है. पोस्टर में जदयू की ओर से होली, रमजान और रामनवमी को लेकर देश और प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामना दी गई है.
निशांत के सपोर्ट में पहले भी लगे हैं पोस्टर
पहली बार इस तरह का पोस्टर राजधानी के सड़कों पर लगा है, जिसके बाद अब लोग यह चर्चा करने लगे हैं कि कहीं ना कहीं निशांत कुमार भी बिहार की राजनीति में कदम रखने वाले हैं. अब आने वाला समय बताएगा कि जिस तरह का पोस्टर जदयू के नेता सड़कों पर लगा रहे हैं. आगे क्या इस तरह की राजनीति बिहार में देखने को मिलेगी?
बता दें कि इससे पहले भी कई मौको पर निशांत कुमार के सपोर्ट में जदयू नेताओं की ओर से पोस्टर लगाया गया है. वहीं अब निशांत खुद मीडिया के सामने आने लगे हैं और खुलकर अपने पिता के समर्थन में बयान देने के साथ-साथ नीतीश को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने की लोगों से अपील करते हैं.
ये भी पढ़ें- ये तो होना ही था….जदयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ FIR दर्ज, होली मिलन समारोह में अश्लील गाना गाने पर हुई कार्रवाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें