कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधान परिषद की कारवाई शुरू होने से पहले ही सदन से विपक्ष वॉकआउट कर गया। दरअसल विधानपरिषद में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद होना था। हालांकि सदन के शुरू होने से पहले ही हंगामा करते हुए विपक्ष विधानपरिषद से वॉकआउट कर गए।

इसे लेकर जदयू मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि, विपक्ष अभी तक हार के सदमे में है और जानबूझकर ऐसा कर रहा है। मुख्यमंत्री दोनों सदन में अपनी बात को रखे और कोई जरूरी काम से बाहर गए। यहां तो नेता प्रतिपक्ष ही सदन से गायब हैं। सदन को चलाने की जो परम्परा है, उसी के तहत सदन चल रहा है। विपक्ष सदमे में है। बड़े हार को भुला नहीं पा रहा है। इसीलिए सदन में भी इस तरह कर रहा है।

वहीं, जदयू विधान पार्षद सह प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी जमकर राजद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, ये लोग जान बूझकर सदन में कुछ से कुछ करते रहते हैं। इनका नेता गायब है। इसपर जवाब नहीं देंगे। तेजस्वी जी आखिर कहां है? हम भी बिहार के वोटर है, हमें जानने का हक है कि आखिर तेजस्वी यादव दिल्ली में है कि महाराष्ट्र में है या कहीं जाकर जमीन का पेपर निकलवा रहे हैं।

नीजर कुमार ने आगे कहा कि, भारी हार के बाद सदमा क्यों हैं? सामने आने से डर रहे है और उनके नेता सदन में सिर्फ वॉक आउट वॉक आउट खेल रहे हैं। नीरज कुमार ने कहा कि, ये लोग खुद कुछ किए नहीं सदन की परंपरा को समझे नहीं और सदन में सिर्फ हंगामा करने आते हैं। हर बार राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होती है। संशोधन पर चर्चा होती है, लेकिन सदन से नेता ही गायब रहेंगे तो क्या होगा?

ये भी पढ़ें- ‘ऐशो-आराम और केवल परिवार के हित में…’, सदन से तेजस्वी के गायब रहने पर हमलावर हुई जदयू