Gopal Mandal News: पटना में बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या और बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. इसी क्रम में सत्ता पक्ष के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने घटना को लेकर विवादित बयान दिया है. गोपाल मंडल ने कहा है कि, हत्या तो आम बात है. यह कभी नहीं रुकेगा, होते रहेगा. भाई-भाई का हत्या कर दे रहा है.

पुलिस तो थेथर होती है- गोपाल मंडल

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि, पुलिस तो अपना काम कर ही रही है. कानून अपना काम कर रहा है. सरकार क्या कर लेगी? नीतीश कुमार कहां कहां जाएंगे? अपने इसी बयान में गोपाल मंडल पलट गए और कहने लगे कि पुलिस महकमे में लचर व्यवस्था है. 10 साल तक मुख्यमंत्री जी ने बिहार को अच्छे से चलाया. इसके बाद पुलिस का मनोबल बढ़ता गया. वह तो थेथर होता ही है. हम सरकार के विरुद्ध नहीं बोलते हैं. व्यवस्था के विरुद्ध बोलते हैं.

राजद की पूर्व सरकार पर साधा निशाना

गोपाल मंडल ने आगे कहा कि, बिहार में बढ़ते अपराध पर मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे बात करेंगे. विपक्ष इस पर क्या बोलेगा? 2005 के पहले जो कोहराम मचा है. वैसा तो नहीं हुआ है. कितने आईएएस पलायन हो गए. आईएएस की पत्नी को पकड़ कर ले जाता था. सामूहिक बलात्कार किया जाता था. पटना से व्यवसायी लोग पलायन होना चाहते थे.

4 जुलाई को हुई थी गोपाल खेमका की हत्या

गौरतलब है कि 4 जुलाई 2025 की रात 11:30 बजे पटना के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित उनके अपार्टमेंट के बाहर अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मुख्य शूटर उमेश यादव, साजिशकर्ता अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हथियार सप्लाई करने वाले को एनकाउंटर में मार गिराया गया है.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: RJD के पूर्व विधायक की पत्नी और बेटा गिरफ्तार, बिहार बंद के दौरान हाईवे को किया था जाम