वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले के राजगीर विधानसभा क्षेत्र को आज रविवार (28 सितंबर) को दो बड़ी सौगात मिली है। जेडीयू विधायक कौशल किशोर ने नगर पंचायत पावापुरी में लगभग 27 लाख की लागत से स्ट्रीट लाइट योजना और रानीसराय गांव में 7 करोड़ 73 लाख की लागत से सकरी नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास किया है।

पावापुरी में रोशनी से जगमगाएगा मुख्य मार्ग

स्ट्रीट लाइट योजना के तहत पावापुरी मुख्य मार्ग से जल मंदिर मार्ग तक आधुनिक एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। इससे पूरा इलाका रोशनी से जगमगा उठेगा और स्थानीय लोगों को रात में आने-जाने में सुविधा होगी। वही रानीसराय में बनने वाले इस पुल से राजगीर और अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के साथ कतरीसराय और गिरियक प्रखंड की दूरी काफी कम हो जाएगी। पुल बनने से हजारों ग्रामीणों की दशकों पुरानी मांग पूरी होगी और आवागमन आसान हो जाएगा।

गांव-गांव तक विकास पहुंचाना प्राथमिकता

जदयू विधायक कौशल किशोर ने इस अवसर पर कहा कि, यह नवरात्र का तोहफ़ा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव-गांव तक विकास पहुंचाना ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि, 5 साल की सीमित अवधि में इतने बड़े पैमाने पर विकास कार्यों को धरातल पर उतारना आसान नहीं होता, लेकिन सरकार की प्रतिबद्धता और जनता के समर्थन से यह संभव हो रहा है। पुल और स्ट्रीट लाइट योजना की घोषणा के बाद स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि अब विकास की रोशनी सचमुच गांव तक पहुंच रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार में उतरेगी IAS-IPS की फौज! चुनाव आयोग ने 470 अधिकारियों को बनाया केंद्रीय पर्यवेक्षक