कुंदन कुमार, पटना। 18वीं बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन था। कल की तरह आज का सत्र भी काफी हंगामेदार रहा। सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच काफी नोंकझोंक भी देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज भी विधानसभा में मौजूद नहीं थे, उनकी गैरमौजूदगी इस समय मुद्दा बना हुआ है। इस बीच जदयू विधायक उमेश कुशवाहा तेजस्वी के सदन से गायब रहने पर सवाल उठाए हैं।
तेजस्वी को बिहार की कोई चिंता नहीं- जदयू
जदयू विधायक उमेश कुशवाहा ने कहा कि, नई सरकार का पहला सत्र आज समाप्त हुआ। अनुपूरक बजट भी पेश किए गए। चर्चा भी हुई विकास की बात भी हुई, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब रहे। वो सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं। बिहार की जनता का उन्हें कोई परवाह नहीं है। ट्विटर से बात रखने वाले तेजस्वी सदन चलने के समय में विदेश यात्रा पर हैं, उन्हें बिहार की जनता का कोई चिंता नहीं है।
‘यूरोप की यात्रा पर निकले तेजस्वी’
दरअसल सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी को लेकर लगातार एनडीए के नेता सवाल उठा रहे हैं। वहीं, कल राजद के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी यादव और उनके नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए बड़ा दावा करते हुए कहा कि, तेजस्वी सत्र को बीच में छोड़कर अपने परिवार के साथ यूरोप की यात्रा पर निकल गए हैं।
‘तेजस्वी में नेतृत्व की क्षमता नहीं’
शिवानंद तिवारी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, तेजस्वी ने मैदान छोड़ दिया है। अगले 5 साल तक विरोधी दल के नेता की भूमिका निभाने की क्षमता उनमें नहीं है। तिवारी ने बताया कि, जब राज्यपाल का अभिभाषण हो रहा था, तब तेजस्वी सदन में नहीं थे। उस वक्त कहा गया कि वे दिल्ली गए हैं, जहां उनकी पत्नी और बच्ची पहले ही जा चुके थे। लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि वे परिवार के साथ यूरोप घूमने निकल गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


